Muzaffarpur News जिले में एइएस के केस और नहीं बढ़ें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयास कर रहा है. जिले के सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं, जिन बच्चों को बुखार आ रहा है और वे अस्पताल में पहुंच रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग कराएं. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी सेविका को कहा गया है कि वे अपनी पंचायतों में जाकर बुखार वाले बच्चों का ब्योरा दें. इसके साथ ही एक टीम बनायी गयी है, जो स्क्रीनिंग करेगी. इधर बच्चों के बुखार से पीड़ित होने से परिवार वालों की भी चिता बढ़ गयी है. अस्पताल में हर रोज चार-छह बच्चे तेज बुखार से पीड़ित होकर आ रहे हैं. हालांकि, हफ्तेभर में जेइ के लक्षण वाला एक ही बच्चा मिला है. ओपीडी में भी आने वाले बच्चों में अधिकांश बुखार व खांसी से पीड़ित होने वाले आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें