प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के रूदहां सनाठी गांव के ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) इंदल राय की हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ-टू विनिता सिन्हा, थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर सहित जवान और ग्रामीण पुलिस संघ के सदस्य पहुंचे और फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान तिरहुत प्रमंडल के ग्रामीण चौकीदार व दफादार संघ के अध्यक्ष महेश राय, जिलाध्यक्ष लाल बाबू राय सहित अन्य ग्रामीण पुलिस ने भी शोक व्यक्त किया. वहीं मृतक चौकीदार के पुत्र हीरा कुमार ने बताया कि वे स्वस्थ थे. अचानक बेचैनी आयी और वे गिर गये. जब तक घर के लोगों ने देखा, तब तक मौत हो चुकी थी. शोक व्यक्त करने वालों में ग्रामीण पुलिस संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, लाल बाबू राय, मो शमसुल हक, महेश राय, मेहिलाल राय, अशर्फी सहनी, दुखा राम, संतोष पासवान आदि सहित दर्जनों लोग शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें