उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुररेलवे जंंक्शन के पुनर्निर्माण के लिए हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध में विहिप ने शहर को बंद कराया. सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बंद के आह्वान पर मुख्य बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खाेलीं. सरैयागंज, सूतापट्टी, तिलक मैदान रोड, कलमबाग रोड, जवाहर लाल रोड में दुकानें सुबह में नहीं खुलीं. मोतीझील और कल्याणी पर जो दुकानें खुली थीं तो उन्हें विहिप के कार्यकर्ताओं ने बंद करा दीं. बंद के आह्वान पर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हर चौक-चौराहे व मस्जिदों के आसपास पुलिस बल मौजूद था.जुमे की नमाज के कारण पुलिस बल की तैनाती अधिक संख्या में की गयी थी. सैकड़ों विहिप कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान रेल प्रशासन होश में आओ, मंदिर का पुनर्निर्माण कराओ जैसे नारे कार्यकर्ता लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. सुबह में आमगोला पुल और कल्याणी चौक पर बांस गिराकर एक घंटे तक यातायात ठप कर दिया. कार्यकर्ताओं के जुलूस ने कंपनीबाग स्थित मीनाबाजार भी बंद करा दिया. कल्याणी और टावर चौक पर नारे लगाये और मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग रखी.
संबंधित खबर
और खबरें