हनुमान मंदिर हटाने के विरोध में शहर बंद

सरैयागंज, सूतापट्टी, तिलक मैदान रोड, कलमबाग रोड, जवाहर लाल रोड में दुकानें सुबह में नहीं खुलीं.

By Anuj Kumar Sharma | March 21, 2025 9:01 PM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुररेलवे जंंक्शन के पुनर्निर्माण के लिए हनुमान मंदिर तोड़े जाने के विरोध में विहिप ने शहर को बंद कराया. सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बंद के आह्वान पर मुख्य बाजार में दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं खाेलीं. सरैयागंज, सूतापट्टी, तिलक मैदान रोड, कलमबाग रोड, जवाहर लाल रोड में दुकानें सुबह में नहीं खुलीं. मोतीझील और कल्याणी पर जो दुकानें खुली थीं तो उन्हें विहिप के कार्यकर्ताओं ने बंद करा दीं. बंद के आह्वान पर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा. हर चौक-चौराहे व मस्जिदों के आसपास पुलिस बल मौजूद था.जुमे की नमाज के कारण पुलिस बल की तैनाती अधिक संख्या में की गयी थी. सैकड़ों विहिप कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान रेल प्रशासन होश में आओ, मंदिर का पुनर्निर्माण कराओ जैसे नारे कार्यकर्ता लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. सुबह में आमगोला पुल और कल्याणी चौक पर बांस गिराकर एक घंटे तक यातायात ठप कर दिया. कार्यकर्ताओं के जुलूस ने कंपनीबाग स्थित मीनाबाजार भी बंद करा दिया. कल्याणी और टावर चौक पर नारे लगाये और मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग रखी.

आगे कार्यकर्ता, पीछे चल रही थी पुलिस टीम

मांग : मंदिर बनवाएं, रखें पुरानी मूर्तियां

महानगर विकास फ्रंट ने की निंदा

महानगर विकास फ्रंट के अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रेलवे प्रशासन के द्वारा रेलवे परिसर स्थित मंदिर को तोड़ कर हटाया जाना शर्मनाक है. मंदिर तोड़ने से पहले हिंदू संगठनों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श करना चाहिये था. रेलवे प्रशासन इस पर संज्ञान ले और उसी स्थल पर मंदिर का निर्माण कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version