
: एलएस कॉलेज, सिकंदरपुर स्टेडियम, जिला स्कूल मैदान, पुलिस लाइन में मिला प्रशिक्षण
: नौकरी के लिए सुबह- शाम मैदान में बहाया पसीना : पड़ोसी जिले की लड़कियां किराये पर कमरा लेकर की तैयारी चंदन सिंह, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार की 127 बेटियों ने शहर के मैदानों में पसीना बहाकर वर्दी पहनने के सपना को साकार किया है. बीते दिनों बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली का रिजल्ट घोषित हुआ. बेटियों ने अपना परचम लहराया. शहर के एलएस कॉलेज, सिकंदरपुर स्टेडियम, जिला स्कूल मैदान और पुलिस लाइन जहां सिपाही भर्ती को लेकर तैयारी करायी जा रही थी. उन सभी जगहों पर बेटियों ने परचम लहराया. एलएस कॉलेज मैदान में तीन ट्रेनिंग सेंटर में तैयारी कर रही 72 लड़कियों ने सिपाही में नौकरी पक्की की. सिकंदरपुर स्टेडियम में तैयारी करके 34 बेटियां, बाकी, जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज व पुलिस लाइन में तैयारी करके नौकरी पक्की की है. अब उनको ट्रेनिंग पर जाना है. नौकरी पक्की करने वाली बेटियों ने समाज को एक संदेश दिया है कि बेटियां- बेटे से कम नहीं है. चाहे वह देशी व राज्य की सुरक्षा हो या फिर फाइटर प्लेन उड़ाना हो. वह हर बेटे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. एलएस कॉलेज में प्रशिक्षण देने वाले रौशन कुमार ने बताया कि इस बार बिहार पुलिस कांस्टेबल में बहाल होने के लिए एलएस कॉलेज मैदान में 300 से अधिक लड़कियां प्रतिदिन तैयारी करने के लिए आती थी. कॉलेज परिसर में ट्रेनिंग कराने वाले ग्रुपों में बंटकर वह फिजिकल की ट्रेनिंग करती थी. पड़ोसी जिला सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों की लड़कियां जिनके रिश्तेदार यहां नहीं थे. वह मैदान के आसपास किराये पर कमरा लेकर तैयारी करती थी. उनके लिए एलएस कॉलेज का मैदान गुड लक साबित हुआ है. :: पिता बेचते हैं सब्जी, बेटी सिपाही बनकर बढ़ाया मान वैशाली जिला के गोरौल थाना के बहादुरपुर की रहने वाली सुप्रिया कुमारी के पिता हरिकृष्ण कुमार शहर के कच्ची- पक्की चौक पर सब्जी बेचते हैं. सुप्रिया ने अपने पिताजी के मेहनत को देखकर उनसे प्रेरणा ली और खुद के लिए कुछ कर गुजरने के लिए ठान ली. पिछले तीन साल से वह सुबह पांच बजे एलएस कॉलेज मैदान पहुंच जाती थी. बिहार पुलिस में नौकरी पक्की होने के बाद उसका कहना है कि जैसे जिंदगी का सबसे बड़ा सपना सच हो गया. :: ससुराल में मिला ताना तो, सिपाही बनकर दिया जवाब सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर में प्रीति कुमारी 2020 में दुल्हन बनकर आयी. शादी के कुछ ही दिनों बाद उसको ससुराल में ताना मिलने लगा. इसके बाद प्रीति ससुराल से मायके चली गयी. एलएस कॉलेज मैदान में सिपाही भर्ती की तैयारी की. इस दौरान ससुराल वालों को कुछ भी जानकारी नहीं दी. हालांकि, पति संजय कुमार का उसको सहयोग मिलता रहा. बिहार पुलिस में जब प्रीति का सलेक्शन हो गया तब वह अपने ससुराल वालों को जानकारी दी. प्रीति का कहना है कि उसकी नौकरी में पति का बहुत सहयोग रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है