फोटो-माधव
बूथ संख्या 91 के बीएलओ महफूज आलम, नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी के आवास पहुंचे. बीएलओ ने गणना प्रपत्र से मतदाता की जानकारी का भौतिक सत्यापन किया. दस्तावेज के सत्यापन के बाद सूची में जरूरी प्रविष्टियों को अंकित किया. इन दिनों नगर निगम क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित बनाना है, जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सहभागितापूर्ण निष्पक्ष हो सके. नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की ओर से वोटरों से संपर्क कर मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.
बीएलओ के सहयोग के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
मुजफ्फरपुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है