-एचडीएफसी व पंजाब एंड सिंध बैंक से पूछा कारण
मुजफ्फरपुर.
बैठक में एचडीएफसी बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारी के नहीं रहने पर स्पष्टीकरण का निर्देश डीडीसी ने दिया. डीडीसी ने सारे बैंकों को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर विशेष बल दिया. हालांकि जिले के ऋण जमा अनुपात 74.43 % पर संतोष व्यक्त किया गया. वार्षिक ऋण लक्ष्य को जल्द पाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही केसीसी, पीएमइजीपी, पीएमएफएमइ, स्वयं सहायता समूह ऋण, मत्स्य, पशुपालन ऋण आदि बांटने में तेजी लाने के लिए बैंकों को निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है