मामले अटकाने पर दो आला अफसरों से स्पष्टीकरण

दाखिल खारिज के मामलों को अटकाने पर डीएम ने दो आला अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है. ये डीसीएलआर पूर्वी और पश्चिमी हैं.

By Navendu Shehar Pandey | April 8, 2025 8:44 PM
an image

उदासीनता

-डीसीएलआर पूर्वी व पश्चिमी से मांगा स्पष्टीकरण-दाखिल खारिज के केस में लापरवाही का मामला-तीन दिन में जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरपुर.

डीसीएलआर पश्चिमी के अनुमंडल में भी 78 प्रतिशत से ज्यादा मामले लंबित हैं. मार्च में 182 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें तेजी लाने के लिए निर्देश के बाद भी इस तरह की लापरवाही बरतना खेदजनक है. दो अप्रैल को राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने फोन पर गहरी नाराजगी जतायी थी. जो कि निश्चित रूप से विभागीय कार्य के निष्पादन में लापरवाही व उदासीनता का परिचायक है. इसी आलोक में डीएम ने दोनों पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है.

कटरा अंचल के तीन लिपिक से स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर.

कटरा अंचल कार्यालय में प्रधान लिपिक राजा राम, लिपिक प्रमोद कुमार व साकिब सोहैल से कटरा सीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. कहा है कि 18 मार्च को ये सभी दोपहर में 12 बजे कार्यालय से बिना सूचित किये अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. इनलोगों के प्रभार में अहम कार्य हैं. कार्य निष्पादन में विलंब होने के कारण आमजनों से लगातार शिकायत मिल रही है. इसको लेकर एक दिन का वेतन स्थगित किया गया ताकि भविष्य में उनके द्वारा दोबारा ऐसी गलती नहीं हो. चेतावनी दी गयी है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जवाब दें.

बाड़ा जगरन्नाथ पंचायत में दें जगह

-पंचायत सरकार भवन के लिए देनी है जमीन

मुजफ्फरपुर.

मुशहरी प्रखंड अंतर्गत बाड़ा जगन्नाथ पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनना है. निर्माण के लिए दूसरे स्थल को उपलब्ध कराने के संबंध में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कहा है कि भवन निर्माण के लिए सीमांकन के अनुरोध पर अभियंता व अमीन की टीम ठेकेदार के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुंची, तो लोगों ने विरोध जताया. एक स्थानीय सुधीर राय ने बताया कि उक्त जमीन का केवाला उनके नाम से है, जस पर परिवाद दायर किया गया है. सीओ मुशहरी से सभी इस संबंध में किये गये पत्राचार की कॉपी उपलब्ध करायी गयी है. उक्त प्रति संलग्न करते हुए प्रस्तावित स्थल पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. अगर वहां निर्माण संभव नहीं है तो दूसरी जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि काम शुरू किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version