
साहेबगंज. बसंतपुर चैनपुर में बुधवार को बाइक की ठोकर से बांसघाट निवासी मो. शमशाद और वर्षा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया गया. इसी दौरान, एक निजी एंबुलेंस चालक ने घायल के परिजनों को यह कहकर डरा दिया कि घायल के सिर की नस फट गई है. उसने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) रेफर कराने की सलाह दी. इस बात को लेकर वहां मौजूद सीएचसी गार्ड और निजी एंबुलेंस चालक के बीच जमकर बहस हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया. इसके बाद, घायल के परिजनों के दबाव पर चिकित्सक डॉ. एन. रहमान ने घायल को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. गौरतलब है कि सीएचसी परिसर अक्सर निजी एंबुलेंस चालकों का पड़ाव स्थल बन गया है, जिससे वहां हमेशा शांति भंग होने की आशंका बनी रहती है. इस मामले में सीएचसी गार्ड ने प्रधान सहायक से शिकायत दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है