संवाददाता, मुजफ्फरपुर सूतापट्टी मंडी में ग्राहक बुलाने के विवाद को लेकर दो व्यवसायियों के बीच मारपीट हो गयी. एक पक्ष से शिव कुमार व दूसरे पक्ष से प्रमोद कुमार बरोलिया ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रमोद कुमार बरोलिया ने बताया कि वह 27 अप्रैल को अपनी दुकान पर थे. इस बीच आरोपी उनके दुकान में घुस गये. चाकू दिखाकर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गले से सोने की चेन व 50 हजार नकदी छीनने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के शिव कुमार ने बताया है कि आरोपी उनके दुकान पर आये ग्राहक को बहकाने की कोशिश की. समझाने पर भद्दी- भद्दी गालियां देने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें