:: चार अगस्त तक मिलेगा आवेदन का मौका, विषय और कॉलेज का भी बदल सकते विकल्प
:: छह अगस्त को जारी की जाएगी तीसरी मेधा सूची, लगभग एक लाख विद्यार्थियों का हुआ है नामांकन
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में सत्र 2025-29 की कक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी. इसकाे लेकर विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को निर्देश दिया है. कहा है कि दाे बार जारी हुई मेधा सूची के आधार पर जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन ले लिया है. उनकी कक्षाओं का संचालन शुरू करें. इसके साथ-साथ नये सिरे से आवेदन के लिए पोर्टल भी खोला जाएगा. वैसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया था पर अबतक उनका नाम मेधा सूची में नहीं आ सका. वे कॉलेज और विषय का विकल्प भी बदल सकेंगे. उनकी ओर से दिये गये विकल्प के आधार पर जहां सीटें रिक्त होंगी. वह कॉलेज छात्र को आवंटित किया जायेगा. बता दें कि अबतक लगभग एक लाख विद्यार्थियों ने नये सत्र में दाखिला कराया है. चार अगस्त तक नया आवेदन और पूर्व के आवेदन को एडिट करने का विकल्प मिलेगा. इसके बाद छह अगस्त को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी.
नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए होगा ओरिएंटेशन कार्यक्रम
स्नातक में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. विद्यार्थियों को कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में मिलने वाली सुविधा, उपलब्ध संसाधन, कोर्स का स्ट्रक्चर, सिलेबस से लेकर अन्य जानकारियां दी जायेंगी. साथ ही अलग-अलग सत्रों में उन्हें अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया जायेगा. कक्षाओं में उनकी अधिक से अधिक उपस्थिति हो इसपर भी जोर दिया जाएगा.
ऑनस्पॉट के विकल्प पर तीसरी सूची के बाद विचार
तीसरी सूची में जिन विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा. उनके दाखिला लेने के बाद जो सीटें रिक्त रह जाएंगी. उनपर ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प दिया जा सकता है. पिछले वर्ष विश्वविद्यालय में 1.60 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था. इसमें से करीब 25 हजार विद्यार्थियों का नामांकन ऑनस्पॉट राउंड में हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है