-बीआरएबीयू के छात्र हो रहे हैं परेशानMuzaffarpur Newsपीजी सत्र 2024-26 की क्लास शुरू हाे गयी है.दूसरी ओर बीआरएबीयू के हाॅस्टल में नये सत्र के छात्र-छात्राओं काे आसानी से जगह नहीं मिल पा रही है. सबसे अधिक परेशानी छात्राओं काे है. आवेदन करने के बाद कई छात्रायें विभाग से विवि तक का चक्कर लगा रही हैं. छात्राओं की जरूरत काे देखते हुए किसी तरह हाॅस्टल आवंटित किया जा रहा है, जबकि जगह नहीं हाेने से 12 से ज्यादा छात्राओं के आवेदन पर निर्णय नहीं हाे सका है. ऐसे में उन्हें राेजाना घर से आने-जाने में दिक्कत होती है.
संबंधित खबर
और खबरें