बाढ़ आपदा को लेकर सीओ ने किया तटबंध का निरीक्षण फोटो प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर जगदीश, आथर सहित अन्य गांवों का सीओ विश्वजीत कुमार और आरओ जीतेंद्र कुमार ने डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर तटबंध और बूढ़ी गंडक का निरीक्षण किया. इस दौरान बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तटबंध का भ्रमण का जायजा लिया. इस दौरान सीओ ने आथर बूढ़ी गंडक नदी और बागमती नदी में जलस्तर की स्थिति देखा. सीओ ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर की स्थिति सामान्य है. बागमती नदी के जलस्तर की स्थिति ऊपर नीचे हो रही है. सभी राजस्व कर्मचारी को बाढ़ आपदा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. निरीक्षण की रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी गयी है. गुदरी बाजार गोपालपुर गोपाल उर्फ सरफुद्दीनपुर में सड़क किनारे और दुकान के आसपास अतिक्रमण को लेकर सीओ विश्वजीत कुमार ने आदेश जारी किया है जिसमें अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया है जिसमें आठ जुलाई तक अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है. अगर जो अतिक्रमणकारी अतिक्रमण मुक्त नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है. सीओ के इस आदेश से बाजार के दुकानदारों के बीच हलचल है.
संबंधित खबर
और खबरें