जल्द खाली करें अतिक्रमण, नहीं तो होगी कार्रवाई

जल्द खाली करें अतिक्रमण, नहीं तो होगी कार्रवाई

By PRASHANT KUMAR | June 26, 2025 10:50 PM
an image

बाढ़ आपदा को लेकर सीओ ने किया तटबंध का निरीक्षण फोटो प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर जगदीश, आथर सहित अन्य गांवों का सीओ विश्वजीत कुमार और आरओ जीतेंद्र कुमार ने डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर तटबंध और बूढ़ी गंडक का निरीक्षण किया. इस दौरान बाढ़ आपदा से निपटने के लिए तटबंध का भ्रमण का जायजा लिया. इस दौरान सीओ ने आथर बूढ़ी गंडक नदी और बागमती नदी में जलस्तर की स्थिति देखा. सीओ ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर की स्थिति सामान्य है. बागमती नदी के जलस्तर की स्थिति ऊपर नीचे हो रही है. सभी राजस्व कर्मचारी को बाढ़ आपदा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. निरीक्षण की रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी गयी है. गुदरी बाजार गोपालपुर गोपाल उर्फ सरफुद्दीनपुर में सड़क किनारे और दुकान के आसपास अतिक्रमण को लेकर सीओ विश्वजीत कुमार ने आदेश जारी किया है जिसमें अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया है जिसमें आठ जुलाई तक अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया है. अगर जो अतिक्रमणकारी अतिक्रमण मुक्त नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है. सीओ के इस आदेश से बाजार के दुकानदारों के बीच हलचल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version