संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर इलाके से 31 वर्षीय कपड़ा दुकान का कर्मी राम लाल कुमार दो दिन से लापता है. वह मूल रूप से गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह अहियापुर के बाजार समिति स्थित गली नंबर चार में अपने परिवार के साथ रह रहा था. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से वह अपने साइकल से ड्यूटी करने सूतापट्टी के लिए निकला था. जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस दौरान उसके मालिक से भी संपर्क किया गया. लेकिन वह काम पर नहीं गया. उसका मोबाइल भी बंद है. उसके पिता ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन में दहशत है. इधर, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें