Caste Census: सीएम नीतीश की जिद रंग लाई! केंद्र का ऐतिहासिक फैसला, विपक्ष का श्रेय लेने का नाटक फेल

Caste Census: मुजफ्फरपुर दौरा पर पहुंचे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने केंद्र सरकार के जातीय गणना कराने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, राजद समेत तमाम विपक्षी दल इस फैसले का श्रेय लेने की होड़ में हैं, जबकि सच्चाई यह है कि जब ये पार्टियां सत्ता में थीं, तब उन्होंने जातीय गणना क्यों नहीं कराई.

By Paritosh Shahi | May 2, 2025 7:42 PM
an image

Caste Census, देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जातीय गणना कराने की नींव बिहार से एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रखी गई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलकर पूरे देश में जातीय गणना कराने की पुरजोर मांग की थी. उनकी इस मांग के बाद ही केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है.

सीएम नीतीश ने सामाजिक न्याय के लिए उठाये ठोस कदम- राजीव रंजन

राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान विपक्षी दलों के नेता भी उपस्थित थे, जिनमें राजद के तेजस्वी यादव भी शामिल थे. लेकिन, इस फैसले का श्रेय विपक्षी दलों को देना गलत है. उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ राजनीति करते हैं, जबकि नीतीश कुमार ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए ठोस कदम उठाये हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को यह याद रखना चाहिए कि जनता सब जानती है और उनके झूठे दावों का सही जवाब देगी. जातीय गणना से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा और सरकार को समावेशी विकास योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी. जदयू इस फैसले का स्वागत करता है और इसे लागू करने में सरकार का पूरा सहयोग करेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सत्ता में रहकर सिर्फ मलाई खाती है विपक्षी पार्टियां

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभात मालाकार ने कहा कि जब तक जातियों की सही संख्या का पता नहीं चलेगा, तब तक समावेशी विकास संभव नहीं है. सत्ता में रहने पर विपक्षी पार्टियां मलाई खाती है और सत्ता से हटने के बाद विरोध करती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 4 और 5 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version