सीएम ने बिहार में पंचायत की भूमिका को बनाया सशक्त

सीएम ने बिहार में पंचायत की भूमिका को बनाया सशक्त

By ABHAY KUMAR | April 16, 2025 9:58 PM
feature

विधान पार्षद ने की पंचायत प्रतिनिधियों से पीएम की सभा में चलने की अपील प्रतिनिधि, गायघाट पंचायत स्थापना दिवस रैली की सफलता के लिए मैठी में प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि 24 अप्रैल को पंचायत स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है. उसी मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे, जिन्होंने बिहार में पंचायत की भूमिका को सशक्त ही नहीं बनाया, बल्कि महिलाओं को भी 50 फीसदी आरक्षण दिया़ साथ ही एकल पद मुखिया, प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष पद पर भी अति पिछड़ा व दलित समुदाय को प्रतिनिधि बनने का अवसर दिया. पंचायत की बढ़ती भूमिका की महत्ता को देखते हुए प्रधानमंत्री भी सीधे तौर पर पंचायत जनप्रतिनिधि से रूबरू होने बिहार आ रहे हैं. इस कारण हम सभी पंचायती राज जनप्रतिनिधि उनका भव्य स्वागत करने व पंचायत स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए मधुबनी चलें. मौके पर मुखिया खदेड़न सिंह, उमाशंकर सिंह, गणेश ठाकुर, अभिमन्यु सिंह, रामबली साह, रंजीत सिंह, प्रमोद यादव सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पंसस शशांक शेखर चौहान व धन्यवाद ज्ञापन बखरी मुखिया मुकेश सिंह ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version