बाजार में नहीं खनक रहे सिक्के, एक-दो रुपये की जगह लौटा रहे टाॅफियां

सबसे अधिक एक व दो रुपये के सिक्कों की कमी है. दुकानदार ग्राहकों को खुले पैसे लौटाने के बजाय टॉफियां देने को मजबूर हैं.

By Vinay Kumar | July 18, 2025 7:15 PM
an image

एक, दो और पांच के सिक्कों की सर्वाधिक किल्लत

पहलेजा व सुल्तानगंज जानेवाले कांवरिये ले जा रहे हैं सिक्के

बाजार में सिक्के नहीं खनक रहे हैं. एक, दो और पांच के सिक्कों की सर्वाधिक किल्लत हो गयी है.दुकानदार परेशान हैं कि ग्राहक को क्या लौटाएं. पहलेजा व सुल्तानगंज जानेवाले कांवरिये सिक्कों को ले जा रहे हैं. ऐसे में फुटकर की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इन दिनों शहर में एक, दो व पांच के सिक्कों की कमी के चलते आम लोगों से लेकर दुकानदारों तक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कमी का मुख्य कारण सावन में कांवरियों का बाबा गरीबनाथ व बाबा वैद्यनाथ को जलाभिषेक की परंपरा से जुड़ा है. कांवरियों द्वारा अपनी यात्रा में सुविधा के लिए बड़ी मात्रा में सिक्के ले जाने व जलाभिषेक के दौरान लोटे में सिक्के चढ़ाने की परंपरा ने बाजार से खुदरा पैसों को गायब कर दिया है. अधिकतर दुकानों में खुदरा पैसे नहीं मिल रहे हैं. इससे दुकानदारों को लेन-देन में दिक्कत आ रही है.

फुटकर में सिक्के नहीं, दे रहे हैं टॉफियां

सबसे अधिक एक व दो रुपये के सिक्कों की कमी है. दुकानदार ग्राहकों को खुले पैसे लौटाने के बजाय टॉफियां देने को मजबूर हैं. जेल रोड स्थित किराना स्टोर के संचालक रमेश कुमार ने बताया कि पिछले दो-चार दिनों से खुदरा पैसों की किल्लत बढ़ी है. अचानक बाजार से सिक्के गायब हो गए हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है. पुरानी बाजार के एक जनरल स्टोर संचालक अमित कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि खुदरा पैसों की कमी तो पहले से थी, लेकिन सावन शुरू होने के बाद से यह समस्या और ज्यादा हो गयी है. इससे कारोबार करने में अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. खुले पैसे नहीं होने के कारण कुछ ग्राहक कम पैसे देते हैं, तो कई ग्राहक एक या दो टॉफी लेने से इनकार कर देते हैं. इससे नुकसान हो रहा है. सिक्के की किल्लत ने दैनिक जीवन को प्रभावित किया है. ऑटो चालकों से लेकर छोटे-मोटे सामान बेचने वाले हॉकरों तक को सिक्के की किल्लत से परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version