अन्य प्रखंडों कार्यालयों में भी इसी सप्ताह से शुरू होगा काम नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के छह कार्यालयों में भी दीदियां करेंगी सफाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर अस्पतालों, बैंकों व विभिन्न विभागों में जीविका दीदी की रसोई के सफल संचालन के बाद अब सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में सफाई की जिम्मेवारी जीविका दीदियां संभालेगी. ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालयों व परिसर की सफाई जीविका द्वारा कराया जाना है. प्रत्येक प्रखंड में जीविका द्वारा उनके नोडल संकुल स्तरीय संघ द्वारा रोज सफाई की जायेगी. इसके लिए स्थानीय स्तर पर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ व प्रखंड विकास पदाधिकारी के बीच समझौता ज्ञापन का कार्य शुरू कर दिया गया है. यह समझौता तीन वर्ष के लिए किया जा रहा है. मंगलवार से आठ प्रखंड और अंचल कार्यालयों में जीविका ने सफाई शुरू कर दी है. अन्य प्रखंडों में भी एक सप्ताह के अंदर दीदियां सफाई शुरू कर देंगी. अन्य प्रखंड कार्यालयों में इसी सप्ताह कार्य शुरू किया जायेगा. वही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के छह कार्यालय में भी दीदियां सफाई का काम करेंगी. यहां पर करीब 12 दीदियां सफाई का जिम्मा संभालेंगी. जीविका के प्रबंधक गैर कृषि विकास कुमार पांडेय ने कहा कि सफाई के लिए प्रत्येक प्रखंड में चार जीविका दीदियों को अधिकृत किया गया है. कुछ प्रखंडो में पांच जीविका दीदियां भी कार्य करेंगी. इनमे से एक जीविका दीदी सुपरवाइजर होंगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी व जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक कार्यों की समीक्षा व सहयोग करेंगे. डीपीएम अनीशा ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में जीविका दीदियों द्वारा सफाई का कार्य शुरू किये जाने से उन्हें रोजगार तो मिला ही है, सरकार के स्वच्छता अभियान को भी रफ्तार मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें