मुजफ्फरपुर. कांटी प्रखंड की अंचलाधिकारी रिसिका और पानापुर करियात थानाध्यक्ष साहुल कुमार को नामजद करते हुए पांच सिपाहियों के विरुद्ध एसीजेएम फर्स्ट पश्चिमी की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है. यह परिवाद पानापुर करियात थाना के अहलादपुर निवासी रितेंद्र प्रकाश शर्मा ने कराया है. कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है. इसके लिए 20 जून की तिथि तय की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें