मुजफ्फरपुर. कांटी थर्मल पावर के सीएचपी डिपार्टमेंट के सुपरवाइजर सीवान के मुफस्सिल थाना के छोटपुर निवासी उमेश प्रसाद यादव उर्फ उमेश यादव और कांटी के सत्येंद्र राय के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी- प्रथम पश्चिमी के कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है. यह परिवाद कांटी के पानापुर परियात थाना क्षेत्र के मणिफुलकाहां निवासी केशरी अमरजीत कुमार ने दाखिल किया है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए जांच साक्ष्य पर रखते हुए सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि तय की है. आरोप लगाया कि आरोपितों ने धोखाधड़ी कर उनके साथ ठगी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें