अवैध वसूली की शिकायत, हलका कार्यालयों में होगी जांच
जमीन संबंधित कार्य में बिचौलिये और अवैध वसूली की शिकायत पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने सभी हलका कार्यालय की जांच कराने का फैसला किया है.
By Navendu Shehar Pandey | April 5, 2025 11:32 PM
मुजफ्फरपुर.
जमीन संबंधित कार्य में बिचौलिये और अवैध वसूली की शिकायत पर राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने सभी हलका कार्यालय की जांच कराने का फैसला किया है. विभाग के सचिव ने डीएम को पत्र लिखा है. उनसे जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. कहा है कि विभाग को लगातार ऐसी शिकायत मिल रही है कि बिचौलियों द्वारा एक समानांतर कार्यालय बनाकर हलका का संचालन करते हुए जमीन संबंधित कार्य किये जा रहे हैं. इस काम के लिए आये लोगों से अवैध वसूली भी हो रही है. इतना ही नहीं सरकारी डोंगल और लैपटॉप का इस्तेमाल भी बिचौलिये कर्मियों की मिलीभगत से कर रहे हैं.
उन्होंने राजस्व अभिलेख की हार्ड कापी लेकर घूमने पर भी रोक लगाने को कहा है. सभी राजस्व अभिलेख साॅफ्ट कापी में रखें. अभिलेखों को अंचल अभिलेखागार में रखने को कहा है. बताते चलें कि जमीन संबंधित कार्य को लेकर बहुत सी शिकायत रजिस्टर्ड डाक से मुख्यालय तक पहुंच रही है. वहीं हाल के दिनों ने कुछ शिकायतों में सीधे तौर पर कुछ कार्यालय के कर्मियों पर इस पूरे खेल को चलाने का आरोप लगाया है. आर्थिक अपराध इकाई के वरीय अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.