लंबित मामलों में सभी एक्शन को पूरा करें: एसएसपी

लंबित मामलों में सभी एक्शन को पूरा करें: एसएसपी

By CHANDAN | August 5, 2025 8:21 PM
an image

दीपक 22 अभियोजन में तेजी लाने को लेकर एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर आपराधिक मुकदमों के अभियोजन में तेजी लाने व दोषियों को जल्द सजा दिलाने के उद्देश्य से एसएसपी सुशील कुमार ने कार्यालय में वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की. बैठक में लंबित आपराधिक मामलों, चार्जशीट दाखिल करने की स्थिति व कोर्ट में चल रहे मुकदमों की प्रगति व स्पीडी ट्रायल को लेकर चिन्हित कांडों पर विस्तार से चर्चा की गयी. एसएसपी सुशील कुमार ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों में सभी एक्शन को पूरा करके अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दिलवाना भी है, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके और आमजन में कानून के प्रति विश्वास बढ़े. अभियोजन पक्ष के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए, ताकि कोर्ट में पुलिस की ओर से प्रभावी ढंग से पैरवी की जा सके. कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए विधि विशेषज्ञों की सलाह लेने पर भी जोर दिया गया. एसएसपी ने कहा कि आधुनिक अपराधों में तकनीकी साक्ष्य (जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल फॉरेंसिक) की भूमिका अहम होती है. ऐसे साक्ष्यों को सही तरीके से एकत्र कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया गया. जानकारी को कि तिरहुत रेंज के डीआइजी ने पिछली मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अभियान में तेजी लाने को लेकर चारों जिले के एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया था. इसी कड़ी में एसएसपी सुशील कुमार ने जिले के सभी सीनियर पदाधिकारियों के साथ बैठक करके अभियोजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा किया. बैठक में सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, एएसपी नगर वन सुरेश कुमार, नगर डीएसपी टू विनिता सिन्हा , मुख्यालय डीएसपी, अभियोजन व स्पीडी ट्रायल के प्रभारी के साथ- साथ पीसी सेल के अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version