इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने पर अब तक निर्णय नहीं
इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने पर अब तक निर्णय नहीं
By Navendu Shehar Pandey | March 29, 2025 12:30 AM
मुजफ्फरपुर.
स्नातक और पीजी काेर्स में च्वाॅइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम यानी सीबीसीएस लागू हाे गया है. स्नातक में सत्र 2023-24 से और पीजी में सत्र 2018-20 से ही नया काेर्स संचालित हाे रहा है. इसके रेगुलेशन में इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने काे कहा गया है, लेकिन इस पर विश्वविद्यालय की ओर से अब तक निर्णय नहीं लिया गया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियाें का कहना है कि मेरिट लिस्ट या इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर एडमिशन काे लेकर कुलाधिपति काे निर्णय करना है. बता दें कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयाें में स्नातक और पीजी का एक समान सिलेबस हाे गया, लेकिन परीक्षा और रिजल्ट का शेड्यूल बेपटरी हाे गया है. देर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाती है, और जल्दबाजी में मेरिट के आधार पर नामांकन लिया जाता है. अगले महीने 4 वर्षीय स्नातक काेर्स के तीसरे सत्र की नामांकन प्रक्रिया शुरू हाेनी है. वहीं, बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.तीन मेरिट लिस्ट के बाद 29 अप्रैल तक स्पाॅट एडमिशन के लिए समय दिया गया है. इसी साल सत्र 2025-27 का एडमिशन भी लिया जाना है. दूसरी ओर मेरिट के आधार पर स्नातक और पीजी में एडमिशन से मेधावी छात्राें काे अधिक नुकसान हाे रहा है. छात्राें का कहना है कि यदि किसी कारण से इंटर में कम अंक आ गए, ताे स्नातक में राह मुश्किल हाे जाती है. इसी तरह स्नातक में कम अंक हाे गए, ताे पीजी में नामांकन मुश्किल हाे जाता है.
एडमिशन के लिए लागू करनी है एकीकृत व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.