
मुजफ्फरपुर. रामेश्वर कॉलेज के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ देवनंदन कुमार प्रसाद के आकस्मिक निधन पर रविवार को कॉलेज में शोकसभा का आयोजन किया गया. वर्चुअल संबोधन में प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री ने कहा कि प्रो देवनंदन एक विद्वान् शिक्षक के साथ मिलनसार, सौम्य व सहज व्यक्तित्व के धनी थे. मौके पर यहां गीता के श्लोक व वैदिक शांतिपाठ भी किये गये. श्रद्धांजलि देने वालों में प्रो रजनी रंजन, डॉ शारदा नन्द सहनी, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ उपेन्द्र प्रसाद, डॉ बादल कुमार, डॉ पीएनशर्मा, डॉ मयंक मौसम, उमेश कुमार, रितेश रंजन, सीतेश कुमार सिंह, रामचरण सहनी, शिवशंकर सहनी, प्रदीप कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रभात कुमार, जयशंकर सहनी, नीतीश्वर ठाकुर, ब्रजेश कुमार, रजनीश कुमार, प्रशांत प्रवीण, अमन कुमार, अभिषेक कुमार व अजीत कुमार प्रमुख थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है