नियोजन कार्यालय घेरा, लगाया आरोप-20 वर्षों में भी रोजगार नहीं

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नियोजन कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 20 वर्षों में भी नीतीश कुमार ने युवाओं को पर्याप्त रोजगार नहीं दिया है

By Vinay Kumar | June 12, 2025 7:33 PM
an image

दीपक-8

राष्ट्रीय सचिव ने कहा-बिहार से चले जा रहे हैं युवा

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नियोजन कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने आरोप लगाया कि 20 वर्षों में भी नीतीश कुमार ने युवाओं को पर्याप्त रोजगार नहीं दिया है. जिला कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ घेराव किया.राष्ट्रीय सचिव नीरज कुंदन ने कहा कि 20 वर्षों से बिहार की सत्ता में रहने के बावजूद नीतीश सरकार रोजगार सृजन में विफल रही है. आज बिहार में विभिन्न विभागों में पांच लाख रिक्तियां खाली हैं. इससे बिहार के युवा पलायन को मजबूर हैं. आज बिहार में अपराध बढ़ रहा है. ऐसे माहौल में नये उद्योग नहीं पनप सकते.

कभी शिक्षा का केंद्र था मुजफ्फरपुर

जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि बिहार में संविदा से बहाली कर समान काम के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है.इससे बिहार का टैलेंट दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है.एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव चुन्ना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षण कार्य बंद है.बीपीएससी, यूजीसी, एसएससी व नीट परीक्षाओं के पेपर लीक हो जा रहे हैं. इससे कभी शिक्षा का केंद्र रहे मुजफ्फरपुर के छात्र पलायन कर रहे हैं. ऐसी सरकार को बिहार की सत्ता में रहने का हक नहीं है.

अपराधियों का आश्रय बन गया

जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि सरकार रिक्त पदों पर बहाली नहीं कर रही है. बिहार सिर्फ अपराधियों का आश्रय बन गया है. अब बिहार की जनता भाजपा जदयू सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकती. प्रदर्शन में नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उमेश राम, कृपा शंकर शाही, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम, लोकक्रांति यादव, सुरेश शर्मा नीरज, संजय साह, विजय यादव,सूरज पासवान, विकास टुल्लू, राजू राम, आनंद कौशल, त्रिभुवन पटेल, दिलीप चौधरी, मोजक्कीर रहमान, रेयाज अहमद डेजी, आदित्य पासवान, शुभम सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version