Muzaffarpur : एक-एक वोट की रक्षा में जुट जाएं कांग्रेस कार्यकर्ता

Muzaffarpur : एक-एक वोट की रक्षा में जुट जाएं कांग्रेस कार्यकर्ता

By ABHAY KUMAR | July 11, 2025 10:31 PM
an image

औराई. प्रखंड मुख्यालय के औराई बाजार स्थित एक सभागार में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक मिर्जा शाने आलम ने औराई एवं कटरा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें कार्यकर्ताओं से अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने में जुट जाएं, क्योंकि चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है़ कार्यकर्ता अपने एक-एक वोट की सुरक्षा में भी लग जाएं, ताकि वोटर लिस्ट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके़ जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मुकुल ने कहा कि औराई कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है, जहां कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ती रही है़ औराई का विकास कांग्रेस ही कर सकती है. पार्टी के दीनबंधु क्रान्तिकारी, लक्ष्मण ठाकुर समेत कई नेताओं ने सम्बोधित किया. मौके पर सकरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उमेश राम, संजय गुप्ता, कटरा प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, समीर हुसैन, कंचन झा, अली इमाम, राकेश कुमार, रंजीत पासवान, इंदल दास, पंकज सिंह, राजू कुमार यादव, चन्द्रदेव राय, अरुण कुमार ठाकुर, रामबेनी ठाकुर, गौतम ठाकुर, राजीव शाही, अवनीश कुमार के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version