औराई. कांग्रेस पार्टी के बैनर तले सोमवार को विभिन्न समस्याओं के निवारण को लेकर भदई पंचायत के डाकरामा गांव में कैंप लगाया गया. इसमें 250 से अधिक फरियादियों ने जमीन, बिजली, राशन से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे, जिसे कांग्रेस नेता दीनबंधु क्रान्तिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया़ समीर हुसैन ने कहा कि नेताओं की उपेक्षा की वजह से औराई के लोगों में व्यापक रोष है़ कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीब लोगों के बीच जायेगी और उनकी समस्या सुनकर समाधान के लिए प्रयास करेगी. मौके पर मुन्नी कुंवर, विभा देवी, रूपा देवी, कमलेश साह, अजीत साह, बच्चू साह, ईश्वर साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें