कफेन के चुलबुल ने रची थी एजेंसी के स्टाफ से लूट की साजिश, 200 रुपये भाड़ा देकर बुलाया था लुटेरा

Conspiracy to rob agency staff

By CHANDAN | July 7, 2025 9:00 PM
an image

: मिठनपुरा थाना के कालीबाड़ी रोड में की थी लूटपाट : एक बदमाश को लोगों ने पकड़ की थी जमकर मारपीट : चार अपराधी भीड़ का फायदा उठा हो गया था फरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड के तीनपोखरिया में हुए आइटीसी एजेंसी के स्टाफ विकास कुमार से लूटपाट में शामिल चार हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. घटनास्थल से गिरफ्तार अपराधी देवरिया थाना के रामचंद्रपुर निवासी ब्रज किशोर महतो ने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में फरार अपराधियों के बारे में जानकारी दी थी. चारों अपराधी की पहचान तुर्की थाना के दरियापुर कफेन के अविनाश चौधरी उर्फ गोलू, चुलबुल चौधरी उर्फ विकास चौधरी, कुंदन सिंह और कटरा थाना के वार्ड नंबर एक के संतोष कुमार उर्फ संतोष सिंह के रूप में किया गया है. चारों अपराधी गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गए हैं. पुलिस उनके परिजन व रिश्तेदारों पर दबिश बनाए हुए हैं. पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि आइटीसी कंपनी के स्टाफ से लूट के लिए चुलबुल चौधरी ने दरियापुर कफेन स्थित अपने आवास पर प्लानिंग रची थी. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए शहर आने के लिए देवरिया के अपराधी ब्रज किशोर महतो के पास किराये के लिए पैसे नहीं थे. उसको चुलबुल चौधरी ने यूपीआइ के माध्यम से गांव के एक किराना दुकानदार के स्कैनर पर 200 रुपये भेजा था. उसका किराया देकर वह लूटपाट करने के लिए देवरिया से कफेन गांव पहुंचा था. ब्रज किशोर चौधरी ने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि वह 2007 में काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में लूट के दौरान हत्या के केस में सजायाफ्ता होने पर जेल गया था. जेल के अंदर ही चुलबुल चौधरी व संतोष से दोस्ती हुई थी. जेल से बाहर निकलने के बाद सभी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लगे. मिठनपुरा क्लब रोड में महिला के सिर पर पिस्टल के बट से हमला करके चेन छीनने में वे लोग शामिल थे. चेन बेचने के बाद उसको पांच हजार रुपये हिस्सा मिला था. इसके अलावा रामदयालु में भी चेन छिनतई की गयी थी. दर्जनों लूट व छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है. लूटपाट करने के बाद सारा मोबाइल फोन दरियापुर कफेन में चुलबुल चौधरी के बथान में स्विच ऑफ करके रख देता था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version