11696 अभ्यर्थी होंगे शामिल :: प्रत्येक केंद्र पर लगाया गया जैमर और सीसीटीवी परीक्षार्थियों की कम से कम पांच सेकेंड की होगी रिकॉर्डिंग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आज 20 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी है.जिसमें 11696 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गयी हैं. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर प्रत्येक केंद्र पर जैमर और सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक चलेगी. अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करना है. अभ्यर्थियों को सिर्फ एडमिट कार्ड और पहचान पत्र लेकर आना है. कलम भी परीक्षा केंद्र के भीतर ही दिया जाएगा. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व और समाप्ति हाेने तक लगातार सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओें की वीडियोग्राफी करायी जाएगी. गोपनीय सामग्री की सील खोलने, पैक करने के दौरान वीडियोग्राफी करनी है. वहीं प्रत्येक परीक्षार्थी का कम से कम पांच सेकेंड की वीडियो रिकॉर्डिंग करना है. परीक्षा को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. कहा गया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी ढाई घंटे पूर्व रिपोर्ट कर सकते हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व यानि 10.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी काे प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. प्रशासन की ओर से प्रत्येक केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. वहीं उड़नदस्ता दल भी तैनात किया गया है. एक बेंच पर अधिकतम दो अभ्यर्थी बैठेंगे : प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो अभ्यर्थियों को बैठने दिया जाएगा. सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. 24 के गुणक में ही अभ्यर्थियों काे बैठाना है. छोटे कक्ष में 24 इससे अधिक क्षमता होने पर 48, 72 या 96, 120 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था होगी. प्रत्येक बेंच पर रोल नंबर सह फोटो स्टीकर लगा रहेगी. अभ्यर्थी अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठेंगे. परीक्षा संचालन में संलग्न केंद्राधीक्षक, वीक्षक या परीक्षाा कार्य में संलग्न किसी भी कर्मी को परीक्षा केंद्र या परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल लेकर जाने की छूट नहीं दी गयी है. सिर्फ केंद्राधीक्षक को एक कीपैड वाला मोबाइल रखने की अनुमति होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा. इन केंद्रों पर है परीक्षा नीतीश्वर महाविद्यालय, आबेदा हाइस्कूल, चैंपमैन , डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, रामेश्वर सिंह कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, राममनोहर लोहिया , एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज, नथुन भगत स्कूल,जिला स्कूल, राधा कृष्ण केडिया,राधा देवी, विद्या विहार, माड़वाड़ी हाइ स्कूल, बीबी कॉलेजिएट,डीएवी खबड़ा सहित अन्य.
संबंधित खबर
और खबरें