: 15 माह में जी प्लस टू भवन का निर्माण कार्य होगा पूरा : 20 डिसमिल जमीन में चार करोड़ से बन रहा है भवन : फायर स्टेशन में दो यूनिट दमकल की रहेगी क्षमता संवाददाता, मुजफ्फरपुर भगवानपुर बिजली ऑफिस के कार्यालय परिसर में फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. दो साल से टेंडर होने के बावजूद विभागीय पेंच के कारण निर्माण कार्य अटका हुआ था. जून माह में क्लीयरेंस मिलने के बाद से भवन निर्माण शुरू हो गया. 15 माह के अंदर में पुलिस भवन निर्माण विभाग जी प्लस टू भवन का निर्माण कार्य पूरा करके सौंप देगी. इस फायर स्टेशन की क्षमता दो यूनिट की रहेगी. यहां दो बड़ी दमकल, दो छोटी फायर मिक्स टेक्नोलॉजी और हाइड्रेंट सिस्टम की व्यवस्था रहेगी. इससे सदर, अहियापुर, सरैया, तुर्की, मड़वन, कुढ़नी, फकुली, ब्रह्मपुरा और कांटी थाना क्षेत्र के 10 लाख से अधिक की आबादी की अग्नि सुरक्षा में मदद मिलेगी. फायर स्टेशन में एक फायर ऑफिसर, एक सब फायर ऑफिसर, तीन हवलदार, चार अग्नि चालक, 20 फायरमैन की तैनाती होगी. जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि भगवानपुर में फायर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इससे चंदवारा फायर स्टेशन पर से बोझ कमेगा. 20 डिसमिल जमीन में चार करोड़ की लागत से फायर स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बेला इंडस्ट्रियल एरिया में जमीन अधिग्रहण में पेंच फंसे होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. एसकेएमसीएच में भी जमीन को लेकर एनओसी नहीं मिलने से मुख्यालय प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है. चंदवारा फायर स्टेशन के जी प्लस थ्री भवन का निर्माण कार्य काफी तेजी से हो रहा है. 2025 के अंत तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें