: लालबाबू ने पुलिस पर आठ से 10 राउंड की गोलीबारी : सदर पुलिस ने आत्मरक्षा में चार राउंड चलायी गोली : 9 एमएम का तीन व 7.65 एमएम का पांच खोखा जब्त : शूटर लालबाबू राय का पुलिस अभिरक्षा में रहा इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर लीची गाछी में पुलिस से हुए मुठभेड़ में जख्मी कांट्रैक्ट किलर लालबाबू राय उर्फ सुनील कुमार (41 वर्ष) 15 साल से अधिक समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ 12 नवंबर 2010 को सरैया थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके अलावा 2013 में सरैया थाने में जानलेवा हमला, 2014 में लूट की साजिश, आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. 18 मार्च 2025 को सदर थाना क्षेत्र के फरदो नया पेठिया के पास राम किशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या व 15 मई को उनके चचेरे भाई पंसस पति संजय चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या में मुख्य शूटर की भूमिका थी. पुलिस की दबिश के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया था. इसी बीच गुरुवार की रात सदर थानेदार अस्मित कुमार को सूचना मिली कि बारमतपुर लीची गाछी में कुख्यात शूटर लालबाबू राय अपने गिरोह के दो अपराधियों के साथ बैठ कर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग तैयार कर रहा है. सूचना के आलोक में गुरुवार की देर रात जब पुलिस टीम लीची गाछी पहुंची कि कुख्यात शूटर लालबाबू राय उर्फ सुनील कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. पुलिस की ओर से की गयी. फायरिंग में लालबाबू राय के पैर में एक गोली लगी थी. वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने लालबाबू राय को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. शुक्रवार को सदर थाने में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें गोली से जख्मी लालबाबू राय और वहां से फरार वैशाली के लालगंज के जैतीपुर के रूपेश कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य को आरोपित किया गया है. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक देसी पिस्टल, 7. 65 एमएम का पांच खोखा, 9 एमएम का तीन खोखा जब्त की गई है. बताया जा रहा कि मुठभेड़ के दौरान शूटर की ओर से आठ से 10 राउंड फायरिंग की गयी जबकि पुलिस की ओर से चली जवाबी कार्रवाई में चार राउंड फायरिंग की गई थी. घटनास्थल से कुल आठ खोखा बरामद की गई है. जबकि अन्य खोखा की तलाश की जा रही है. बयान सदर थाना क्षेत्र में हुए दो भाइयों की हत्या में शामिल शूटर लालबाबू राय को गुरुवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगी है. पुलिस ने सूचना पर बरमतपुर लीची गाछी में छापेमारी करने पहुंची तो शूटर लालबाबू व उसके साथी पुलिस पर गोलीबारी करने लगे. आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में लालबाबू के पैर में गोली लगी है. वह 2010 से ही अपराध के दुनिया में सक्रिय है. सुपारी किलर का काम करता है. उसके फरार दो साथियों की गिरफ्तारी को रेड जारी है. सुशील कुमार, एसएसपी
संबंधित खबर
और खबरें