: काजीमोहम्मदपुर थाने में परिजन ने दी लिखित शिकायत : मुशहरी के रोहुआ आपूछ गांव से निकला गायब छात्र : समस्तीपुर जिला के बख्तियारपुर मालीनगर का है रहने वाला संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज के लिए निकला छात्र अंकित कुमार उर्फ विक्की (21) रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. वह मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ आपूछ गांव के हनुमान नगर निवासी भवन निर्माण ठेकेदार भोला साह के साले का बेटा है. अंकित उनके घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. हाल ही में उसका चयन बनारस विश्वविद्यालय में हुआ था. अंकित के भाई विक्रम कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में विक्रम ने बताया कि उसका भाई अंकित बीते एक माह से फिटनेस को लेकर तैयारी कर रहा था. बुधवार को सुबह 5 बजे रोज की तरह दौड़ने के लिए घर से एलएस कॉलेज गया था. सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर उसने अपनी मां को फोन करके बताया कि आने में देरी होगी. दोपहर दो बजे के बाद जब परिजनों ने अंकित से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका फोन बंद बताने लगा. लगातार कोशिशों के बावजूद अंकित से संपर्क नहीं हो पाया, परिजनों ने पहले यूनिवर्सिटी थाना में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें बताया गया कि गुमशुदगी की एफआइआर 24 घंटे बाद ही दर्ज की जायेगी, और उन्हें लौटा दिया गया. इसके बाद परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. अंकित के पिता मिथलेश साह मुंबई में बिजनेस करते हैं. अंकित मूल रूप से समस्तीपुर जिले के बख्तियारपुर के मालीनगर का रहने वाला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अंकित की तलाश शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें