– 10 मई से पदस्थापन पत्र किया जा सकेगा डाउनलोड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण में चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित विद्यालय में 15 से 31 मई के बीच योगदान करना होगा. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने डीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि वैसे विद्यालय अध्यापक जिन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. वे संबंधित विद्यालय में 15 से 31 मई तक योगदान देंगे. जिन विद्यालय अध्यापकों ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया हो वे 10 मई से विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र डाउनलोड करेंगे. जिन अभ्यर्थियों को अबतक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है वे औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लेंगे. कहा गया है कि विद्यालय अध्यापकों को आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से वेतन मिलने लगेगा. विद्यालय में योगदान के बाद विभागीय काउन्सलिंग पोर्टल पर तकनीकी योगदान करना होगा. इसमें योगदान की तिथि, समय का स्पष्ट रूप से उल्लेख रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें