डीएम और एसएसपी ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में विशेष तैयारी, डीएम-एसएसपी ने लिया कांवरिया पथ का जायजा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी (डीएम) सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ पूरे कांवरिया पथ और आवासन स्थलों का जायजा लिया. उन्होंने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. आरडीएस कॉलेज में बिहार की सांस्कृतिक विरासत की झलक इसी क्रम में डीएम ने आरडीएस कॉलेज में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित टेंट पंडाल का भी दौरा किया. इस पंडाल में बिहार की सांस्कृतिक विविधता और विरासत को खूबसूरती से दर्शाया गया है, जिसमें विश्व शांति स्तूप, राजगीर का मशहूर नेचर सफारी ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोरा और वैशाली का शांति स्तूप आदि शामिल हैं. कांवरियों के लिए ठहरने और सुविधा के व्यापक इंतजाम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आरडीएस कॉलेज, जिला स्कूल, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की और डीएन हाई स्कूल में ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गयी है. इन जगहों पर कांवरियों के लिए बिस्तर, पंखे, शुद्ध पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, मेडिकल कैंप, सुरक्षा बल की तैनाती, साफ-सफाई और शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है. कांवरिया पथ पर भी पुख्ता व्यवस्था इसके अतिरिक्त, कांवरिया पथ से लेकर ठहराव स्थलों तक आवश्यकतानुसार पेयजल, शौचालय, आवागमन की सुगम व्यवस्था, चिकित्सा शिविर, नियंत्रण कक्ष, भीड़ प्रबंधन हेतु बैरिकेडिंग, और जगह-जगह पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. भीड़ प्रबंधन के लिए जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. निगरानी हेतु विभिन्न स्थलों पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं. चिकित्सीय सहायता के लिए 20 मेडिकल कैंप और 10 एंबुलेंस कार्यरत हैं. अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश आगामी सोमवार को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए, डीएम और एसएसपी ने जिला स्कूल का भी भ्रमण किया और वहां भीड़ प्रबंधन हेतु लगाए गए घुमावदार बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया. उन्होंने मेला कार्य से जुड़े अधिकारियों को सजग रहने और पूरी तत्परता के साथ श्रद्धालु भक्तों की सेवा व सुविधा हेतु समर्पित रहने का निर्देश दिए. अधिक भीड़ को देखते हुए विभिन्न स्थलों को चिह्नित करते हुए जगह-जगह पर अतिरिक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. फोटो दीपक 8
संबंधित खबर
और खबरें