फोटो : माधव
विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम को आयोजन के लिए किया जा रहा तैयार, टॉपर्स की बनायी सूची
बीआरएबीयू में 25 अगस्त को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा. राजभवन की ओर से तिथि की स्वीकृति मिलते ही विवि प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. दीक्षांत समारोह में जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि होंगे. वहीं बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. विवि परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में यह समारोह आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर लंबे समय से बंद पड़े ऑडिटोरियम की मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने गुरुवार को स्वयं मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. वहीं शीघ्र कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. कुलपति ने कहा कि करीब छह वर्ष बाद विवि में दीक्षांत समारोह हो रहा है. यह आयोजन खास होगा. इसमें स्नातक व पीजी के टॉपर्स को गाेल्ड मेडल दिया जाएगा. इसके साथ ही लॉ, बीएड, आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथ के टॉपर्स को भी मेडल देने पर विचार किया जा रहा है. परीक्षा विभाग को टॉपर्स की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. स्नातक में 27 व पीजी में 25 विषयों के टाॅपर्स को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. एक जनवरी 24 से 30 जून 25 तक पीएचडी पूरा करने वाले शोधार्थियों को समारोह में डिग्री प्रदान की जायेगी. इस अवधि में 167 शोधार्थियों ने पीएचडी पूरी की है.
आखिरी बार 2019 में हुआ था दीक्षांत समारोह
बीआरएबीयू से आखिरी बार 2019 में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें बिहार के राज्यपाल शामिल हुए थे. इसके बाद से कोरोना काल होने के कारण दो वर्षों तक आयोजन नहीं हो सका. वहीं स्थिति सामान्य होने पर सत्र को ट्रैक पर लाने व लगातार परीक्षाओं के कारण समारोह टलता रहा. इसबार छह वर्षों पर दीक्षांत समारोह के आयोजन काे लेकर तैयारी की जा रही है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि अगले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे. इस बार के आयोजन को सफल बनाने के लिए विवि के स्तर पर तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है