Muzaffarpur : पंचायतों को टीवी रोग मुक्त घोषित करने के लिए सहयोग जरूरी

Muzaffarpur : पंचायतों को टीवी रोग मुक्त घोषित करने के लिए सहयोग जरूरी

By ABHAY KUMAR | June 25, 2025 10:14 PM
an image

टीबी मुक्त पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए दी गयी जानकारी बंदरा़ टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत बुधवार को सीएचसी में पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने की. इसमें जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सीके दास ने टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने के लिए कहा कि एक हजार की आबादी पर यदि अधिकतम एक मरीज है, तो उस पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जा सकता है. सरकार का लक्ष्य प्रखंड की सभी 12 पंचायत को टीबी मुक्त बनाना है. इसमें तेपरी पंचायत पहले से ही रोग मुक्त घोषित हो चुकी है. सभी पंचायत रोग मुक्त घोषित हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है, जिससे पंचायत में लगे कैम्प में ज्यादा से ज्यादा रेंडम जांच करने में सहयोग मिलेगा़ एक हजार की आबादी पर कम से कम 100 लोगों की जांच करनी है. सीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जो जनप्रतिनिधि अपनी पंचायत में जांच शिविर लगवाना चाहते हैं, वे सूचना दे सकते हैं. मेडिकल टीम वहां जाकर जांच करेगी. कार्यशाला में स्वास्थ्य प्रबंधक विजयकांत रंजन, लैब टेक्नीशियन रामबाबू कुमार, शत्रुघ्न राम, रामकृष्ण समेत पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version