टीबी मुक्त पंचायत अभियान को सफल बनाने के लिए दी गयी जानकारी बंदरा़ टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत बुधवार को सीएचसी में पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने की. इसमें जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सीके दास ने टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने के लिए कहा कि एक हजार की आबादी पर यदि अधिकतम एक मरीज है, तो उस पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जा सकता है. सरकार का लक्ष्य प्रखंड की सभी 12 पंचायत को टीबी मुक्त बनाना है. इसमें तेपरी पंचायत पहले से ही रोग मुक्त घोषित हो चुकी है. सभी पंचायत रोग मुक्त घोषित हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है, जिससे पंचायत में लगे कैम्प में ज्यादा से ज्यादा रेंडम जांच करने में सहयोग मिलेगा़ एक हजार की आबादी पर कम से कम 100 लोगों की जांच करनी है. सीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद अहमद ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि जो जनप्रतिनिधि अपनी पंचायत में जांच शिविर लगवाना चाहते हैं, वे सूचना दे सकते हैं. मेडिकल टीम वहां जाकर जांच करेगी. कार्यशाला में स्वास्थ्य प्रबंधक विजयकांत रंजन, लैब टेक्नीशियन रामबाबू कुमार, शत्रुघ्न राम, रामकृष्ण समेत पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें