पानी संकट से निपटने के लिए निगम का ”डीप” प्लान! आबेदा व इमलीचट्टी बोरिंग में 10 फीट नीचे उतारा मोटर

Corporation's 'deep' plan to deal with water crisis

By Devesh Kumar | April 4, 2025 7:26 PM
an image

::: भू-जल स्तर गिरने पर भी जलापूर्ति जारी रखने के लिए आबेदा व इमलीचट्टी पंप में 10 फीट अतिरिक्त पाइप जोड़ा गया, कई अन्य में भी अतिरिक्त पाइप जोड़ने की बन रही है कार्य योजना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में संभावित जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कसना शुरू कर दिया है. भू-जल स्तर में गिरावट को देखते हुए निगम ने जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है. इसके तहत शहर के विभिन्न इलाकों में नये सबमर्सिबल लगाने की योजना के साथ-साथ, पहले से मौजूद बोरिंग को और गहरा कर पानी खींचने की क्षमता बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. वर्तमान में मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र का भू-जल स्तर 40-45 फीट तक पहुंच गया है. इसे देखते हुए नगर निगम ने आबेदा हाइस्कूल पंप के बोरिंग में बड़ा बदलाव किया है. यहां पहले 60 फीट की गहराई पर मोटर लगा था, जिसे अब 10 फीट अतिरिक्त पाइप जोड़कर 70 फीट गहराई पर स्थापित किया गया है. इसी तरह, इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड स्थित पंप में भी 10 फीट का अतिरिक्त पाइप जोड़ा गया है, जिससे मोटर अब 60 फीट की जगह 70 फीट गहराई से पानी खींचेगा. इन दोनों ही पंपों में फिलहाल 30 एचपी के मोटर लगे हुए हैं. शहर की एक बड़ी आबादी को दोनों पंप पानी की आपूर्ति करता है. निगम की योजना है कि माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस पंप में भी 70 फीट की गहराई पर मोटर लगाया जाये.

बॉक्स ::: चौंकाने वाली बात! 450 फीट का बोरिंग भी हुफेल

एक तरफ निगम जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. हाल ही में वार्ड नंबर 40 के पुरानी गुदरी रोड छोटी मजार के पास नगर निगम ने लगभग 450 फीट की गहराई पर सबमर्सिबल बोरिंग कराया था, लेकिन यह बोरिंग शुरू होते ही फेल हो गया. इससे लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका है. हालांकि, बोरिंग करने वाले ठेकेदार ने अब कुछ दूरी पर दूसरी बोरिंग का काम शुरू कर दिया है. जानकारों की मानें तो 350 फीट पर पानी का अच्छा स्तर मिलता है, जबकि उससे अधिक गहराई पर मिलने वाला पानी उपयोगी नहीं है. यही वजह है कि 450 फीट पर बोरिंग फेल हो गया.

:::::::::::::::::::::::::::

बॉक्स :::

निगम का सबमर्सिबल प्लान, 50-70 नये लगेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version