जुलाई में होनी थी प्रवेश परीक्षा, अब अगस्त में भी उम्मीद कम
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आवेदन से पूर्व ही दी जानी थी रिक्ति
विवि ने कहा था कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही पोर्टल पर दोनों सत्रों के लिए रिक्ति जारी कर दी जायेगी. इससे अभ्यर्थियों को सहूलियत होगी कि यदि सीटें कम हैं या नहीं हैं तो वे आवेदन नहीं करेंगे. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि सीटों की स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी. ऐसे में उन्होंने आवेदन तो कर दिया, अब यदि उस विषय में सीट नहीं होगी तो आवेदन का शुल्क बेकार चला जायेगा. विवि ने कहा था कि 2023 पैट के बाद जो सीटें बचेंगी उन्हीं विषयों के लिए 2024 पैट का आयोजन किया जायेगा. इससे अभ्यर्थी चिंतित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है