प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना हुआ आसान, मुजफ्फरपुर नगर निगम ने खोला काउंटर, मिल रही 5 फीसदी की छूट भी

मुजफ्फरपुर शहर के लोगों के लिए पांच फीसदी का अतिरिक्त छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, हालांकि तहसीलदार के माध्यम से टैक्स जमा करने में अभी समय लगेगा

By Anand Shekhar | April 12, 2024 8:24 PM
feature

Property Tax: मुजफ्फरपुर शहर के ऐसे लोग जो अपना प्रॉपर्टी टैक्स 05 फीसदी की अतिरिक्त छूट के साथ जमा करना चाहते हैं. वे नगर निगम पहुंच ऑनलाइन रसीद कटा सकते हैं. इसके लिए शुक्रवार से नगर निगम प्रशासन ने काउंटर खोल दिया है.

ट्रेड लाइसेंस के लिए भी रसीद कटना शुरू

पहले दिन शुक्रवार को 1.20 लाख रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है. वहीं, ट्रेड लाइसेंस के लिए भी रसीद कटना शुरू हो गया है. कोई भी व्यवसायी या दुकानदार अपना ट्रेड लाइसेंस लेना चाहते हैं. तो वे एक साल के लिए 03 फीसदी व दो साल के लिए 10 फीसदी की छूट के साथ जमा कर सकते हैं.

ऑफलाइन टैक्स में लगेगा वक्त

इधर, ऑफलाइन तरीके से यानी तहसीलदार के माध्यम से प्रॉपर्टी टैक्स की राशि जमा करने में अभी समय लगेगा. नगर निगम इसके लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया में जुटा है.

5 फीसदी मिल रही छूट

बता दें कि 30 जून तक चालू वित्तीय वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर पांच फीसदी का अतिरिक्त छूट निगम दे रहा है. प्रॉपर्टी टैक्स के साथ ही सफाई व पानी के बदले लगने वाले यूजर चार्ज की भी राशि जमा होती है. यूजर चार्ज की राशि पर कोई छूट का प्रावधान नहीं है.

Also Read : बिहार के इस गांव में आज भी चचरी पुल के सहारे होता है आवागमन, 4 पंचायतों के लोग झेल रहे समस्या

Also Read : पूर्व IAS अरुण पति त्रिपाठी गोपालगंज से गिरफ्तार, 776 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version