Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव उसके ही घर के कमरे से बरामद किया गया है. मृत युवक के शरीर पर चोट के कई निशान भी पाये गये हैं. मृतक की पहचान बबन कुमार (33वर्ष ) के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हत्या मृतक के ही अपने सगे जीजा ने किया है और मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी जीजा की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी मनीष कुमार के रुप में हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें