इंसान बना हैवान! दहेज में कार नहीं मिली तो पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान थम गई सांसें

Crime News: मुजफ्फरपुर में पति ने पत्नी को सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि उसे दहेज में कार नहीं मिली. लड़की के पिता ने शादी के वक्त आरोपी पति को ढ़ाई लाख रुपए और ज्वेलरी दहेज के रूप में दी थी. इसके बावजूद वह कार की मांग करता था. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 5, 2025 1:59 PM
feature

Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में कार नहीं मिला तो पत्नी को जिंदा जला दिया. शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की मां ने पति और ससुराल वालों पर बेटी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया है. मृतका की पहचान औराई थानाक्षेत्र के जनार गांव की रहने वाली नेहा के रूप में की गई है. पिछले साल 8 दिसंबर को नेहा को जलाया गया था. मृतका तब करीब 80 प्रतिशत जल चुकी थी. उसका इलाज शहर के एसकेएमसीएच में चल रहा था. शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, मायके वाले ही नेहा का इलाज करा रहे थे. ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.

इलाज के दौरान मृतका ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने कहा था, “मेरे पति विपिन, ससुर नरेश बैठा, भैंसुर कमोद कुमार, भोला बैठा, देवर मनोहर कुमार, सास और ननद ने मिलकर जला दिया. ये लोग बोल रहे थे, मर ही जाएगी तो क्या होगा.”

गुरुवार को अचानक नेहा की तबीयत बिगड़ गई

शुक्रवार को नेहा की मौत के बाद उसके मायके वालों ने उसका अंतिम संस्कार किया, जिसमें उसके ससुराल वाले शामिल नहीं हुए. परिजन के अनुसार, मृतका को उसके ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती थी. जिस दिन नेहा को जलाने की कोशिश की गई थी, उस दिन ससुराल वालों ने फोन कर कहा था कि नेहा अलाव से जल गई है. गुरुवार को नेहा की स्थिति अचानक गंभीर हो गई, जिसके बाद उसके मायके वालों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं, इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह नेहा ने दम तोड़ दिया.

शादी के समय पिता ने दिया था दहेज

मृतका की शादी 13 मई 2022 को पूर्वी चंपारण के राजेपुर थानाक्षेत्र के नरहा पानापुर के रहने वाले विपिन कुमार से हुई थी. उसका 4 महीने का एक बेटा भी है, जो मायके वालों के पास ही है. शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज में कार और रुपए की मांग कर रहे थे. शादी के समय मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष को ढाई लाख रुपए और ज्वेलरी दिया था. इसके बाद भी लगातार कार और पैसे की डिमांड करते थे. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने कहा कि मृतका की मां ने थाने में आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई के लिए मोतिहारी पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ALSO READ: Good News! बिहार में एक साथ 7 एयरपोर्ट को मंजूरी, केंद्र सरकार ने जारी किए 190 करोड़ रुपए

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version