: मोतीपुर के बथना का रहनेवाला है गिरफ्तार शातिर : जिले के थानों में आठ आपराधिक मामला है दर्ज : 2016 में डकैती की योजना बनाने के केस में था फरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर मोतीपुर से बिहार एसटीएफ की टीम ने जिले के टॉप- 20 अपराधियों की लिस्ट में शामिल संजय भगत को गिरफ्तार किया है. वह मोतीपुर थाना के बथना गांव का रहनेवाला है. 2016 में मोतीपुर थाने में दर्ज डकैती की योजना बनाने के केस में वह फरार चल रहा था. एसटीएफ के अधिकारियों ने गिरफ्तार शातिर से पूछताछ करने के बाद उसको मोतीपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार संजय भगत पर जिले के अलग- अलग थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट से संबंधित आठ आपराधिक मामला दर्ज है. वह गिरफ्तारी के डर से लंबे समय से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके उसको दबोच लिया गया. उसके पास से 700 रुपये नकदी, दो मोबाइल फोन, पैन कार्ड एक, एक आधार कार्ड भी जब्त किया गया है. पूछताछ करने के बाद मोतीपुर पुलिस उसको कोर्ट में प्रस्तुत करके आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें