प्रतिनिधि, बोचहां बीते दिनों एक दैनिक अखबार के पत्रकार मुमताज अहमद से लूटपाट करने वाले अपराधी को पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर हरि थाना पुलिस के सहयोग से नरकटिया के पास से गिरफ्तार कर लिया़ उसके बाद उसे बोचहां थाना लाया गया़ पूछताछ में उसने अपना नाम लक्ष्मण सहनी और रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नरकटिया का रहने वाला बताया़ साथ ही उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और दो साथी अपराधियों के बारे में जानकारी दी़ उसकी निशानदेही पर पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पत्रकार मुमताज अहमद से बाइक सवार अपराधियों ने राधा स्वामी आश्रम के पास हथियार के बल पर पर्स व बैग लूट लिया था़ उसके बाद सभी शहर की ओर भाग निकले थे़ मामले में जांच की जा रही थी़ इसी बीच सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया़ उसके दोनों साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
संबंधित खबर
और खबरें