दुखन सरैया गांव स्थित चौक पर स्थित है सीएसपी प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के दुखन सरैया गांव स्थित चौक पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में घुसकर तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब दो लाख रुपये लूट लिये़ घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई़ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं सीएसपी संचालक द्वारा बताया गया कि हम सरैया स्टेट बैंक की शाखा में किसी काम से गये थे. हमें फोन पर घटना की जानकारी मिली़ जब हम सीएसपी पहुंचे तो देखा कि सीएसपी में लूटपाट की घटना हुई है. उसमें से मात्र एक हजार रुपये सीएसपी में बिखरा पड़ा है. करीब 1.99 लाख रुपये अपराधियों द्वारा लूटपाट की गयी है़ सीएसपी संचालक ने बताया कि एक बाइक से तीन लुटेरे आये और सीएसपी में घुस गये़ इस दौरान स्टाफ संजना कुमारी से पैसे की मांग करने लगे़ मना करने मारपीट करने लगे और 1.99 लाख रुपये लूटकर चलते बने. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. लुटेरों की पहचान की जा रही है़ सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें