Muzaffarpur : गल्ला दुकान से अपराधियों ने लूटे 15-20 लाख रुपये

Muzaffarpur : गल्ला दुकान से अपराधियों ने लूटे 15-20 लाख रुपये

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 9:52 PM
an image

कांटी. थाना क्षेत्र के कांटी पुराना चौक स्थित जय माता दी ग्रेन स्टोर (गल्ला दुकान) से हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े 15-20 लाख रुपये लूट लिये़ बाजार के प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता की दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों की करतूत कैद हो गयी़ घटना की सूचना पर गल्ला व्यवसायी श्री गुप्ता भी दुकान पर पहुंचे. इस बीच डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गयी. पीड़ित व्यवसायी नवल किशोर गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शाम लगभग 5:30 बजे सफेद अपाचे बाइक से तीन अपराधी मुंह में गमछा बांधकर गल्ला दुकान में घुसे. अंदर घुसते ही दो अपराधी कैश काउंटर के अंदर प्रवेश कर गया़ जबकि तीसरा अपराधी हाथ में पिस्टल लिये धमकी देते हुए कैश काउंटर के बाहर मुस्तैद रहा. दोनों अपराधी कैश काउंटर में बिक्री की रकम को एक थैले में भरकर आराम से बाहर निकले और बाइक शिवहर की तरफ फरार हो गये. तीन से चार मिनट में अपराधी लूटपाट कर चलते बने़ घटना के बाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. देखते देखते सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी, विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग और समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. सूचना मिलते ही कांटी विधायक इसराइल मंसूरी, बिहार वैश्य सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष साहू भूपाल भारती सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की निंदा की. कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने घटना को लेकर बिहार सरकार और पुलिस-प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए राज्य में महाजंगलराज चलने की बात कही़ इसराइल मंसूरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में चारों ओर लूट, हत्या, घूसखोरी चरम सीमा पर पहुंच गयी है़ व्यवसायी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने 24 घंटा के अंदर रुपये बरामदगी के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस-प्रशासन से की. कहा कि 24 घंटे के अंदर बरामदगी और गिरफ्तारी नहीं होने पर राजद आंदोलन करने को विवश होगा. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि कांटी की गल्ला दुकान में 15 से 20 लाख रुपये लूट की घटना को प्रथम दृष्टया तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version