प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की यादव मार्केट के पूरन नगर स्थित आभूषण दुकान में अपराधियों ने हथियार के बल पर 10 लाख के जेवर लूट लिये़ घटना को अंजाम देने दो बाइक पर छह अपराधी शुक्रवार को करीब तीन बजे दिन पहुंचे थे. सभी अपने चेहरे को गमछा से ढक रखे थे. तीन बदमाश बाहर में खड़े रहे, जबकि तीन दुकान के अंदर गये. इससे पहले अपराधियों ने आभूषण दुकान के बाहर खड़े लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और दुकान में घुसे अपराधियों ने केरमाडीह निवासी दुकानदार विकास कुमार को पीटने लगे. इतने में बदमाशों ने दुकान में खुले लॉकर (सेफ) और शो केश वाले काउंटर से सोने और चांदी के जेवर समेट लिया. इस दौरान दुकान के अंदर पहले से बैठी तीन-चार महिला ग्राहकों के आभूषण भी लूट लिये़ बताया गया कि आभूषण दुकान से नगद 50 हजार समेत 10 से 12 लाख के आभूषण की लूट हुई है. इनमें दर्जनों तरह के सोने व चांदी के आभूषण हैं. बदमाशों ने महज सात मिनट में लूट की वारदात को अंजाम देकर तुर्की ओवरब्रिज के नीचे की तरफ से भाग निकले़ सूचना पर प्रभारी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मामले की छानबीन की और दुकानदार से घटना की जानकारी ली़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने की दिशा में जुट गयी है. प्रभारी ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. 02 बजकर 38 मिनट पर रेकी और 2:48 बजे हुई लूट बदमाशों ने लूट से करीब 10 मिनट पहले रेकी की़ इस दौरान बगल की एक दुकान पर सिगरेट भी पीया. इस दौरान सिगरेट पीते हुए 2 बजकर 38 मिनट पर रेकी की. फिर 10 मिनट में 2 बजकर 48 मिनट पर छह अपराधी दुकान पर पहुंच गये. हथियार के बल सात मिनट के अंदर नगद सहित 10 से 12 लाख के आभूषण लूटकर फरार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें