प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी शत्रुघ्न कुमार से पिस्टल के बल पर 12 हजार रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रसूलपुर चौक की ओर भाग निकले. पीड़ित बैंककर्मी ने 112 पर फोन किया, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. मामले की छानबीन की. पीड़ित ने बताया कि वह रुपये की वसूली कर मोतीपुर लौट रहा था. जैसे ही महना कब्रिस्तान के समीप पहुंचा कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी गाड़ी रोक दी. फिर पिस्टल सटाकर उससे 12 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दी. उसने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों रसूलपुर चौक की ओर भाग निकले. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर थाना आयी. उसने बताया कि थाने पर उसके साथ पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अपराधियों जैसा सलूक किया गया. उसने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें