मुजफ्फरपुर में एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मार कर अपराधियों ने लूटे 20 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक की शाखा के गार्ड को गोली मार कर शुक्रवार की दोपहर 20 लाख रुपये लूट लिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पांच हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. बैंक के सीसीटीवी को भी पुलिस खंगाल रही है.

By Kaushal Kishor | March 20, 2020 5:14 PM
an image

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से अपराधियों ने शुक्रवार की दोपहर 1:16 मिनट पर बैंक के गार्ड मिट्ठू कुमार को गोली मार कर 20 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक से पहुंचे पांच हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. लूट का विरोध करने पर बैंक कर्मी सुनील कुमार को भी पिस्टल के बट से मारकर अपराधियों ने जख्मी कर दिया. घटना के बाद सभी बदमाश गायघाट की ओर फरार हो गये.

लूट की सूचना मिलने पर एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. वहीं, दोनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने में जुट गयी है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को तीन बाइक सवार अपराधियों ने पारु में एसबीआई की शाखा से दो लाख 53 हजार रुपये लूट लिये थे. पुलिस अभी तक लूट का भी खुलासा नहीं कर पायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version