Muzaffarpur : सीएसपी संचालक को अपराधियों ने दो गोली मार डेढ़ लाख लूटे

Muzaffarpur : सीएसपी संचालक को अपराधियों ने दो गोली मार डेढ़ लाख लूटे

By ABHAY KUMAR | May 3, 2025 9:49 PM
feature

प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के कमालपुर बिठरौल गांव में शनिवार के दिन बाइक सवार दो अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक पंकज कुमार को गोली मार दी और डेढ़ लाख रुपये लूट लिये़ पीड़ित पंकज बरूराज थाना क्षेत्र के बरूराज गांव का निवासी है. अपराधियों ने उसे दो गोलियां मारीं, जो पंकज के पैर में लगी है. उसे बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. दो खोखा बरामद किया गया है. अबतक लूट की राशि की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए बरूराज नहर की ओर भाग निकले. सूचना पर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार दुबे, कथैया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने स्थानीय दुकानदारों से घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से बरामद दोनों खोखे पुलिस अपने साथ ले गयी. घटना के खुलासे को लेकर पुलिस ने रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पंकज कुमार दोपहर साढ़े 12 बजे बाइक से उतर कर अपनी दुकान का शटर खोल कर जैसे ही अंदर गया़ उसी समय बाइक पर सवार दो युवक आये, उनमें से एक हेलमेट पहना था और दूसरे का चेहरा ढका था़ दोनों पंकज का बैग छीनने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान अपराधियों से उठा-पटक होने लगी. इससे नाराज अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दीं, जो दोनों पैर में लगने से वह जमीन पर गिर गया़ संजय ठाकुर ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध करना चाहा तो उसके ऊपर भी अपराधियों ने गोली चला दी. परंतु किसी तरह जान बचा कर भागा. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. फिर जख्मी को लोगों के सहयोग से मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक बरूराज डकही निवासी पंकज कुमार ग्राहकों से लेनदेन के लिए पीएनबी परसौनीनाथ शाखा से कैश की निकासी कर अपनी बाइक से कमालपुर बिथरौल मलंग चौक स्थित सीएसपी केंद्र आ रहे थे. पीछा करते हुए अपराधी सीएसपी पहुंच गये. जैसे ही संचालक पंकज कुमार ने शटर खोला तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में पुलिस के किसी भी पदाधिकारी ने बयान देने से परहेज किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version