Chhath Pooja: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छठ के लिए यात्रियों की उमड़ी भीड़, प्रशासन अलर्ट
Chhath Pooja: छठ पर्व के मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, कोलकाता, छत्तीसगढ़, पुणे, बांद्रा, मुंबई और अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों का तांता लगा हुआ है.
By Anshuman Parashar | November 2, 2024 3:31 PM
Chhath Pooja: छठ पर्व के मौके पर बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, कोलकाता, छत्तीसगढ़, पुणे, बांद्रा, मुंबई और अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों का तांता लगा हुआ है. यात्रियों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी शामिल हैं, जो अपने परिवारों के साथ छठ पर्व मनाने प्रदेश लौट रहे हैं.
Chhath Pooja में यात्रियों की संख्या में लगभग दो गुना वृद्धि
रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है. संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है और स्टेशन परिसर में निगरानी बढ़ा दी गई है. स्टेशन के पूछताछ केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दीपावली के बाद से यात्रियों की संख्या में लगभग दो गुना वृद्धि हुई है.
इन ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इन दिनों 50 हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं, जबकि दीवाली से पहले यह संख्या 25 से 35 हजार के बीच थी. दिल्ली से 15 ट्रेनें मुजफ्फरपुर आ रही हैं, वहीं मुंबई, पुणे, बांद्रा से 3 ट्रेनें, छत्तीसगढ़ से 1, अहमदाबाद से 1 और कोलकाता से 4 ट्रेनें छठ व्रतियों के लिए चलाई जा रही हैं. अवध आसाम, बिहार सप्तक्रांति, वैशाली, स्वतंत्रता सेनानी, संपर्कक्रांति और बाढ़ एक्सप्रेस में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है.
रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर
प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सकें और पर्व का आनंद उठा सकें.रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन पर अलर्ट मोड पर काम शुरू कर दिया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.