प्लेटफॉर्म और ट्रैक दोनों तरफ खड़े थे, परीक्षार्थी, बीच के ट्रैक पर लगी थी मालगाड़ी मुजफ्फरपुर सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के भारी हुजूम ने जंक्शन पर जयनगर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन (गाड़ी संख्या 13225) पर कब्जा कर लिया. रविवार शाम के समय जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोपहर दो बजे परीक्षा समाप्त होते ही हजारों की संख्या में परीक्षार्थी मुजफ्फरपुर जंक्शन की ओर उमड़ पड़े. शाम 4 बजे जैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर जयनगर-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन पहुंची, वहां पहले से मौजूद लगभग पांच हजार परीक्षार्थियों की भीड़ बेकाबू हो गयी. प्लेटफॉर्म पर पैर रखने की जगह नहीं थी, वहीं बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सामने ट्रैक के बीचों-बीच भी खड़े हो गए. एक तरफ बीच वाले ट्रैक पर पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी, जिसने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया. ट्रेन रुकते ही मारामारी शुरू ट्रेन रुकते ही कोच में घुसने के लिए परीक्षार्थियों के बीच मारामारी शुरू हो गयी. प्लेटफॉर्म और ट्रैक दोनों तरफ से परीक्षार्थी एक साथ कोच में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिससे ट्रेन के गेट पूरी तरह से जाम हो गए. जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई और अंदर घुसने के लिए परीक्षार्थी एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए. इस दौरान यदि मालगाड़ी आगे बढ़ जाती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद थीं, लेकिन परीक्षार्थियों की अनियंत्रित भीड़ के आगे उनकी संख्या कम पड़ गयी, और वे स्थिति को नियंत्रित करने में लगभग असमर्थ दिखे. पर्याप्त इंतजाम नहीं होने पर उठा सवाल यह घटना रेलवे की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के आगमन की पूर्व सूचना होने के बावजूद रेलवे प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए, यह एक बड़ा प्रश्न है. भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल और उचित प्रबंधन की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिसके कारण अराजक स्थिति उत्पन्न हुई. दीपक – 9 से 20
संबंधित खबर
और खबरें